टाटा मैजिक एवं बाइक की सीधी टक्कर में इलाज दौरान एक की मौत , दूसरा बुरी से तरह जख्मी , स्थानीय पुलिस ने टाटा मैजिक को किया जब्त , चालक फरार , बिक्रमगंज – डुमरांव मुख्य पथ पर बसगीतिया गांव के पास की घटना

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):-  शुक्रवार को लगभग 11 बजे के आस – पास बिक्रमगंज-डुमरांव मुख्य मार्ग पर बसगीतिया गांव के पास टाटा मैजिक एवं बाइक के आमने सामने की टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही यह घटना घटित हुई घटना स्थल के आस पास मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन – फानन की स्थिति में दोनों जख्मी युवकों को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों जख्मी युवकों का इलाज शुरू कर दिया । लेकिन इलाज के क्रम में सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के शिवोबहार निवासी संजय सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार की मौत हो गयी । वहीं दूसरा जख्मी युवक उक्त गांव के ही रहने वाले सुशील कुमार का 17 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया । इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि टाटा मैजिक को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है । साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक को भी स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है । घटना को अंजाम देकर चालक भाग निकला । थानाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल से शव को कब्जे में कर मृतक के परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया ।

Advertisements
See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

You may have missed