ग्रामीण चिकित्सको को वनडे सीएमएस एण्ड ईडी मेडिकल ट्रेनिंग सासाराम में एक मई को

Advertisements

दावथ (रोहतास) :- ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच एवम रक्षक हॉस्पिटल सासाराम के संयुक्त तत्वावधान में वनडे सीएमएस एण्ड ईडी मेडिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 01 मई 2022 को आयोजन किया जा रहा है,जिसका उद्घाटन फतेह बहादुर सिंह विधायक करेंगें।मुख्य अतिथि डॉ. जीतेंद्र नाथ मौर्य,केंद्रीय प्रवक्ता आयुष्मा(इंडिया)सह राष्ट्रीय संरक्षक एवम डॉ. प्रिय रंजन किशोर सर्जन सह निदेशक सहारा संध्या हॉस्पिटल,पटना होंगे। ग्रामीण चिकित्सको के हक और अधिकारों की प्राप्ति हेतु राजकीय संरक्षण व संवर्धन के लिए संगठन के माध्यम से विभिन्न संस्थानों के द्वारा विभिन्न मेडिकल के नए नए वैज्ञानिक खोजों को बताना है।

Advertisements

डब्लूएचओ का भी मानना है की ग्रामीण चिकित्सको की अनदेखी नहीं की जा सकती है, इसलिए सरकार इन्हें कम्यूनिटी हेल्थ सर्विसेज के पाठ्यक्रम से जोड़कर रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स घोषित करें। कंटिन्यू मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम के तहत सीएमएस एण्ड ईडी के ट्रेनिंग के उपरान्त उपस्थित सभी ग्रामीण चिकित्सको को एशियन हेल्थ एंड एजुकेशन वेलफेयर संस्थान पटना के द्वारा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ.प्रीति पाण्डेय ने दी पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। आगे उन्होंने ने कहा की सरकार को जल्द से जल्द ग्रामीणों चिकित्सकों की मांग पूरी करनी चाहिए।

You may have missed