एक बार फिर सताने लगी है उमस भरी गर्मी, बारिश के आसार

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर मौसम:- मॉनसून शुरू होने से पहले तपती गर्मी एक बार फिर सताने लगी है. तापमान के साथ उमस भी बढ़ने लगा है. झारखंड के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास या पार हो गया है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान भी 39 डिग्री सेसि रहा के करीब पहुंच गया है. इसके अतिरिक्त रांची का अधिकतम तापमान भी 38 डिग्री सेसि दर्ज किया गया है. इस दौरान मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश होने की संभावना है.
Advertisements

Advertisements

