कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सोन नद में गंगा-स्नान कर की पूजा-अर्चना ।

Advertisements

https://youtu.be/KZm3R0ONq1o

Advertisements

रोहतास :- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सोन नद में गंगा-स्नान कर पूजा-अर्चना की। साथ ही पुरोहित को यथासंभव अन्न, धन एव वस्त्र भी दान किया। शुक्रवार की सुबह से ही सोन नद के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। रोहतास जिले के नासरीगंज, डिहरी के सोन नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य भगवान से आशीर्वाद मांगा। इसके अलावे सासाराम व बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के नहरों व तालाबो में भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कई जगहों पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। कई घाटों पर मेला भी लगा जिसमें जलेबी, झोला-चाट, महिलाओ की श्रृंगार सम्बंधी वस्तुएं आदि श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रखण्ड से बक्सर, इलाहाबाद व वाराणसी गंगा स्नान के लिए गए।

You may have missed