परमेश्वर पूरी पयहारी आश्रम मालियाबाग में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों ने किया गुरु का पुजन व भव्य भंडारा का हुआ आयोजन

Advertisements

झूठ बोलने वाला और छल करने वाला गुरु नही— त्यागी जी महाराज

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ प्रखंड क्षेत्र के परमानंद कुटी धाम परमेश्वरपुर पयहारी आश्रम मालियाबाग में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम भंडारा व भजन किर्तन के सांथ प्रसाद का वितरण हुआ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए,आज्ञानुसार दास उपेंद्र बाबा पयहारी जी ने बताया,हमारे गुरु श्री श्री 108 त्यागी जी महेश्वरदास पयहारीजी के सानिध्य मे, गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव जी की आरती व पूजन के साथ शुरू हुआ। उसके बाद त्यागी जी महाराज ने अपने शिष्यों को गुरुवाणी,व सत्संग के माध्यम से संदेश दिया,कि गुरु के बिना ज्ञान अधुरा है।इस संसार रुपी भवसागर से पार उतारने वाले एक मात्र गुरु हीं है।जो अंधकार से प्रकाश की और ले जाते हैं।झुठ बोलने व छल करने वाले व्यक्ति कभी गुरु नही बन सकता। गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा है।।भजन कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास के गायन “गुरु के चरणीया मे जे नेह ना लगाई,त मानव तन फिर नाहीं पाई के साथ शुरू हुआ। साथ ही महुआ चैनल के विजेता आकाश मिश्रा ने भी अपने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं की दिल जीत लिया। भोजपुरी गायक,लालबाबू व्यास,रिंकी राज ,सहित कई कलाकारों ने भजन के माध्यम से लोगों को भाव विभोर कर दिया।मौके गोल्डेन प्रिय, मिथलेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

You may have missed