बाल दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स सी.एस.आर की शाखा नव जागृत मानव समाज के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जमशेदपुर: बाल दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स सी.एस.आर की शाखा नव जागृत मानव समाज ने बर्मामाइंस स्तिथ हिंद कुष्ठ आश्रम में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट लेप्रसी कंसलटेंट राजीव लोचन महतो उपस्थित थे उन्होंने इसे एक सराहनीय पहल बताया और जानकारी देते हुए सचिव वाई. शैलजा ने बताया कुल सात आश्रम क्रमशः जय प्रकाश आश्रम, श्री राम आश्रम, सेवा आश्रम, हिंद आश्रम विनोभा आश्रम , अंत्योदय आश्रम , बिरसा आश्रम के कुष्ठ पीड़ितों के परिवार से आए बच्चों के बीच यहां नृत्य , दौड़ , चित्रंकन तथा भाषण प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ किशोर,किशोरियों ने हिस्सा लिया ।
विजेता सूची इस प्रकार नृत्य में सुष्मिता सिंह – प्रथम खुशी महानंद – द्वितीय श्रद्धा नायक को विशेष पुरस्कार दिया गया। वहीं भाषण में खगेश्वर – प्रथम, चित्रांकन में ग्रुप बी में भूमिका यादव – प्रथम प्राची कुमारी – द्वितीय, ग्रुप सी में अनीता सरदार – प्रथम लक्ष्मी महतो – द्वितीय ओवरऑल चैंपियन प्रियदर्शिनी हरिपाल हुईं. दौड़ में ग्रुप ए प्रियदर्शनी – प्रथम गंगा मुंडा – द्वितीय ज्योति हरिपाल – तृतीय, ग्रुप बी में कृष्णा नायक – प्रथम संजीव महतो – द्वितीय दीपक गुरुम – तृतीय, ग्रुप सी में खगेश्वर मेहर – प्रथम निरंजन मेहर – द्वितीय अभिषेक महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
निर्णायक की भूमिका में नवजीवन आश्रम के मुखिया धन सिंह एवं शहर के चित्रकला गुरु शिवलाल थे , पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन सुशांत कुमार द्वारा किया गया तथा कुष्ठ रोग पर विशेष जानकारी देने हेतु डॉ.खगेंद्र नाथ दासगुप्ता ने अपने वक्तव्य रखें , कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राण कृष्ण गोप , अनिल महतो किरण कुमारी , पार्थो भट्टाचार्जी ,संजीव पंजा , दीपक मुखी , रितु एवं प्रेमी का विशेष योगदान रहा ।