आयुक्त, पटना प्रमंडल के निर्देश पर हथडीहाँ आहर-पईन निर्माण में अनियमितता की जाँच उप विकास आयुक्त नें किया , 25 मार्च को मामले में कमीश्नर(आयुक्त) के समक्ष होगी सुनवाई
दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- रोहतास जिले के दावथ प्रखंड अंतर्गत हथडीहाँ गाँव में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत आहर-पईन जीर्णोद्वार में व्याप्त अनियमितता की जाँच आयुक्त , पटना प्रमंडल , संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर उप विकास , आयुक्त , रोहतास नें किया। गौरतलब है कि गत 26 फरवरी को आयुक्त, पटना प्रमंडल नें जिलाधिकारी, रोहतास को उक्त अनियमितता की जाँच का आदेश दिया था। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को उप विकास आयुक्त , रोहतास हथडीहाँ आहर-पईन जीर्णोद्धार का जाँच करनें स्वयं पहुँचे थे।
परिवादी, हथडीहाँ गाँव निवासी सह दिल्ली उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ तिवारी नें अपनीं शिकायत में आरोप लगाया था की प्लाट संख्या 240 के खेसरा संख्या 720 व 573 पर मौजूद आहर का जीर्णोद्धार संतोषजनक नहीं हुआ है जहाँ व्याप्त अतिक्रमण को बिल्कुल हटाया हीं नहीं गया है। साथ हीं अधिवक्ता का यह भी आरोप था की उनकी निजी भूमि को संवेदक द्वारा आहर में मिला लिया गया है जबकि आहर में मौजूद वास्तविक अतिक्रमण को हटाया नहीं गया है। वहीं स्थानीय निवासी अभिषेक तिवारी नें बताया की डीपीआर के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है ।
अधिवक्ता सौरभ तिवारी नें बताया की खेसरा संख्या 573 व 720 जो की आहर की जमीन है उसपर बड़े पैमाने पर व्याप्त अतिक्रमण को देखनें अनुरोध के बावजूद जाँच टीम नहीं गयी। जाँच दल केवल यह कहती रही कि अँचलाधिकारी, दावथ अतिक्रमण हटाएँगे तब उसपर जीर्णोद्धार होगा। फिलहाल आयुक्त, पटना प्रमंडल व जिलाधिकारी, रोहतास पर अधिवक्ता नें भरोसा जतलाया की कार्य गुणवत्तापूर्ण होगी व दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी। जाँच टीम नें विभिन्न आहर -पईन का निरीक्षण किया। आगामी 25 मार्च को विडियोकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपरोक्त परिवाद में आयुक्त, पटना प्रमंडल के समक्ष सुनवाई है जिसमें जाँच रिपोर्ट , आयुक्त पटना प्रमंडल के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
जाँच टीम में लघु जल संसाधन विभाग ,कार्यप्रमंडल सासाराम के कार्यपालक अभियंता तथा अंचलाधिकारी, दावथ भी मौजूद थे।
जाँच के दौरान स्थानीय निवासी अभिषेक तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, वशिष्ठ तिवारी,रामनेवाज तिवारी व बासुकीनाथ तिवारी मौजूद थे।