इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी निष्कासित,गणित एवं हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न

Advertisements

सासाराम (संवाददाता ):- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 जिले के सभी 60 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन संपन्न हुई। जहां परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में गणित एवं द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा दी तथा दोनों पालियों में कई परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित भी पाए गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय के एक घंटे पूर्व ही लगभग सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। जहां परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र एवं बाॅल पेन के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत दी गई। वहीं परीक्षा केन्द्र के बाहर नियमानुसार परीक्षार्थियों द्वारा लाए गए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,बैग आदि को जमा करा लिया गया तथा परीक्षा अवधि के दौरान सभी परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रही। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू हुई। जबकि दूसरी पाली में हिंदी व व्यवसायिक विषय की परीक्षा 1:45 से शुरू हुई तथा निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व तक बच्चों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात हीं सभी परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई। साथ हीं परीक्षा अवधि के दौरान जिलाधिकार धर्मेंद्र कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी संतोष कुमार राय सहित अन्य अधिकारीयों ने दर्जनों परीक्षा केंद्र का मुआयना किया तथा एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र का चक्कर लगाते रहे। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान डेहरी अनुमंडल के डालमियानगर परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है तथा सासाराम एवं बिक्रमगंज अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों से किसी भी परीक्षार्थी के पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed