नामांकन के पहले दिन निवर्तमान मुखिया ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– सूर्यपुरा में नौवे चरण में होने वाले पंचायत आम चुनाव को लेकर शनिवार को शुरू हुए नामांकन के पहले दिन सूर्यपुरा पंचायत के निवर्तमान मुखिया सहित दर्जनों लोगों ने विभिन्न पांच पदों पर नामांकन पर्चा दाखिल किया ।विभागीय जानकारी के अनुसार सूर्यपुरा के निवर्तमान मुखिया सरफराज अहमद ने सबसे पहले मुखिया पद के लिए नामांकन कर खाता खोला । जबकि गोशलडीह पंचायत से सीता देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया । वही पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बलिहार पंचायत से अस्तुरना कुमारी,कमलेश कुमार,नारायण राम,गोशलडीह भाग एक से रामाश्रय सिंह,भाग दो से सुजीत कुमार जबकि शिवोबहार भाग एक से मोहन कुमार दुबे ने नामांकन पर्चा दाखिल किया । वही सरपंच पद के लिए बलिहार से 2,अगरेड कला से 2 तथा शिवोबहार से 2 कुल छह लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया ।जबकि पंच एव वार्ड सदस्य पद के लिए दर्जनों लोगों ने नामांकन किया ।बता दे कि नामांकन के लिए प्रखंण्ड कार्यालय परिसर में पदवार हेल्प डेस्क बनाया गया था । इसके अलावा विधि व्यवस्था को लेकर सीओ अनिल प्रसाद सिंह एव पुलिस पदाधिकारी में एसआई रामकेवल शर्मा के साथ पुलिस बल के जवान मुख्य गेट पर तैनात थे ।कोविड नियमो का पालन करते हुए अभ्यर्थी एव उनके प्रस्तावक अथवा कार्य मे तैनात सभी को मास्क पहनना अनिवार्य था । बिना मास्क का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित था । उधर नामांकन के बाद आनलाइन करने के लिए अलग अलग पदों के लिए कार्यपालक सहायक को तैनात किया गया था । इसके अलावा सभी काउंटर के साथ एआरओ मौजूद थे । पूरे प्रक्रिया का बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणापाणि स्वयं निगरानी कर थी ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed