लालू प्रसाद को जमानत मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर किया खुशी का इजहार

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-राजद सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर कार्यकताओं एवं समर्थकों में काफी खुशी है।लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया। राजद जिला सचिव परशुराम सिंह ने कहा कि यह बिहार के गरीब,बंचित व किसानो की जीत है। राजनीतिक विद्वेश के कारण उनकी जमानत को रोकने का बहुत प्रयास हुआ। परंतु न्यायपालिका को कब तक गुमराह किया जा सकता है. अंतत: न्याय की जीत हुई। खुशी व्यक्त करने वालों मे संतोष यादव,राजकुमार पाल,चंद्रमा यादव,लालजी सिंह, रविंंद्र कुशवाहा,फौदारी सिंह,शिवनारायण यादव,राजेश्वर राम, मंटू यादव,उमा यादव,सुरेश सिंह, हैदर अली,चांद खां,नसीम खां,कमलेश यादव, असगर इमाम,संदीप यादव, विंध्याचल यादव आदि शामिल हैं।लालु प्रसाद का इलाज एम्स मे चल रहा है. कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हे रिहा किया जा सकता है।

Advertisements

You may have missed