संविधान दिवस पर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने दिलाई संविधान की शपथ
संविधान दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने संविधान द्वारा प्रदान किए गए अधिकारों और दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने का संकल्प लिया। शपथ में उपस्थित सभी लोगों ने भारतीय संविधान को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके नागरिकों को न्याय, समानता और स्वतंत्रता की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की शपथ ली।
उपायुक्त शुक्ला ने संविधान दिवस पर सभी को बधाई दी और पदाधिकारियों/कर्मियों को संविधान के मूल्यों को समझने, उसकी रक्षा करने और उसे अपने जीवन में समाहित कर अपने कर्तव्यों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने संविधान के अधिकारों और दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव, जिला कोषागार पदाधिकारी अपर्णा सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय गुप्ता सहित विभिन्न विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।