एन सी सी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए पुरस्कृत,रवि भूषण पांडेय को मिला एन सी सी एक्सेलेंस आवर्ड
सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय 42 बिहार एन सी सी बटालियन के लाइन एरिया में 15 अगस्त को एन सी सी के कार्यक्षेत्र में उत्कृट कार्य करने वाले एन सी सी अधिकारी,पी आई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ को एन सी सी एक्सीलेंस आवर्ड से सम्मानित किया गया।42 बिहार एन सी सी बटालियन के कंमांडिंग ऑफिसर कर्नल बलदेव सिंह चौधरी ने बताया कि एन सी सी की साल भर गतिविधियां चलती रहती हैं परंतु विगत साल से वैश्विक महामारी कोरोना के बीच भी हमारे एन सी सी अधिकारी,पी आई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ अपने जान को जोखिम में डाल कर सामाजिक कार्यों के अलावा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।फिट इंडिया मूवमेंट,जल जीवन हरियाली अभियान हो या मास्क निर्माण हो या मास्क वितरण इन लोगों ने काफी मेहनत की, साथ ही साथ विविध सामाजिक कार्यों के साथ जनजागरूकता हेतु सोशल मीडिया या फिर शारीरिक उपस्थिति के माध्यम से अपने को कार्य के प्रति समर्पित रखते हुए किया मैं सभी से आशा करता हूँ कि आप सभी भविष्य में भी इसी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे आप सभी को मैं धन्यवाद करता हूँ। कर्नल चौधरी ने कहा कि इन सभी विषयों को देखते हुए बटालियन ने इन सभी को एन सी सी एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया।आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पवित्र अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा व राघवेन्द्र कुमार सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में डी ए वी पब्लिक स्कूल के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी जो बटालियन के मीडिया प्रभारी भी हैं इन्हें एन सी सी एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।उल्लेखनीय है कि इन्हें इससे पूर्व भी दो बार पहले बिहार व झारखंड एन सी सी निदेशालय द्वारा श्रेष्ठ एन सी सी अधिकारी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सम्मानित होने वालों में उच्च विद्यालय डेहरी के एन सी सी अधिकारी विनय कुमार,,सूबेदार डी बी चंद नायब सूबेदार देवेंद्र कुमार,सी एच यम अशोक कुमार यादव,हवालदार रबे कुमार, विनोद कुमार,सरोज कुमार,धीरज कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अचीता कुमार सिंह शामिल हैं।कार्यक्रम का सफल संयोजन सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि एन सी सी का मोटो एकता और अनुशासन पूर्णतः देखने को मिला।मैं सम्मानित सभी अधिकारियों को धन्यवाद करना चाहता हूँ कि आप विषम परिस्थितियों में भी अपने कार्य एवं सामाजिक दायित्व को समझते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं एन सी सी से होने वाले लाभ को पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले युवकों के लिये भी एक शैक्षणिक कार्यक्रम के दौरान बटालियन के अधिकारियों को जरूर आमंत्रित करूँगा ताकि उनके माध्यम से युवाओं को सही जानकारी मिल सके और वो उसका लाभ उठा सकें।