अधिकारियों ने किया काराकाट पंचायतों में योजनाओं का औचक निरीक्षण
बिक्रमगंज(रोहतास):- डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत काराकाट पंचायत में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार ने औचक निरीक्षण की । जांच के दौरान स्वास्थ्य सुविधा, नल से जल, विद्यालयों में पढ़ाई की सुविधा, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन,सभी प्रकार का पेंशन का वितरण,जन वितरण प्रणाली,ग्रामीण सड़कों की स्थिति,मनरेगा योजना कारहा,पंचायत भवन व अन्य मामलों की भौतिक जांच की । जांच के क्रम में अधिकारी पंचायत के विद्यालयों में जाकर वहां की शिक्षा व्यवस्था की जांच के साथ विद्यालय के बच्चों की शिक्षा के स्तर का भी जायजा लिया । उन्होंने विद्यालय में एमडीएम व उसकी स्वच्छता और गुणवत्ता को परखा । कमियों को देख प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए । आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया । केंद्र पर व्यवस्था और साफ-सफाई देखे तथा पंचायत सरकार भवन ,नल जल व्यवस्था , ग्रामीण संडक का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया । साथ में ग्राम पंचायत काराकाट मुखिया योगेंद्र सिंह को धन्यवाद दिए और कहा कहा कि आपकी काम करने का तरीका अच्छा है आप के पंचायत में विकास का धारा प्रवाह होगा । मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार , बीपीआरओ सौरभ कुमार , मुखिया योगेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।