एन एस एस का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज । अंजबित सिंह महाविद्यालय के एन. एस. एस इकाई द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय जमोढ़ी में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर  का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन  वीर कुंंवर सिंह विश्वविद्यालय के एन.एस.एस  समन्वयक  प्रो राजीव ने द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया । इसके उपरांत एन एस एस के स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत  प्रस्तुत की । तत्पश्चात इस अवसर पर  जमोढी पंचायत  के मुखिया, उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक  रविंदर सिंह,  ए. एस. कॉलेज के प्रधानध्यापाक डॉ. एस. एस. भास्करम, वनस्पति विभाग के प्रो. कन्हैया सिंह, इतिहास विभाग के प्रो. कमलेश यादव ने एन एस एस के उदेश्यों की चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य प्रो. भास्करम एवं संचालन राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष सह कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. चिन्टू ने किया ।  कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि महाविद्यालय के  एन .एस. एस इकाई द्वारा इस बार जमोढी गांव को गोद लिया गया है ।  इसके सर्वांगीण विकास के लिये स्वयंसेवक कार्य करेंगे। ।  उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने सामूहिक रूप से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस विशेष शिविर में लड़कियों ने भी बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed