DID लिटल मास्टर सीजन 5 के विनर बनें नोबोजित नारजारी, अप्पन फर्स्ट और आध्याश्री हुई सेकंड रनर अप

0
Advertisements
Advertisements

DID LITTLE MASTER:- जी टीवी का लोकप्रिय शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5 का कल ग्रैंड फ़िनाले था. डीआईडी लिटिल मास्टर्स के लिए हर बार की तरह इस बार भी कई बच्चों ने ऑडिशन दिया जिसमें से टॉप 15 को चुना गया था. और अंततः असम के नोबोजित नारजारी के सिर सजा जीत का ताज. नोबोजित महज 9 साल के हैं और इतनी कम उम्र में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से उन्होंने दर्शकों के साथ जजेस का दिल भी जीत लिया.

Advertisements
Advertisements

बता दे की तीन महीनों तक डांस की कड़ी टक्कर देने के बाद 26 जून 2022 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सागर, नोबोजित, अप्पन, आध्याश्री और इशिता टॉप 5 कंटेस्टेंट पहुंचे और फिनाले में परफॉर्म किया. जिसके बाद नोबोजित को विनर चुना गया. अप्पन और आध्याश्री को क्रमशः फर्स्ट और सेकंड रनर अप घोषित किया गया. फ़ीनाले के दौरान फ़िल्म जुग-जुग जियो की स्टारकास्ट अपने फ़िल्म के प्रमोशन पहुंची हुई थी और सभी ने फ़िनले कि शाम को और रंगीन बना दिया.

 

See also  पहलगाम आतंकी हमला: कहां से आए आतंकी, कैसे चलीं गोलियां और क्यों चुन लिया गया 'मिनी स्विट्ज़रलैंड'? जानिए बीते दिन कश्मीर की घाटी में क्या-क्या हुआ...

Thanks for your Feedback!

You may have missed