नवयुवक संघ दावथ ने आयोजित की होली मिलन समारोह

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- रंगो के त्यौहार होली से एक दिन पहले शनिवार की रात नवयुवक संघ दावथ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया।इस समारोह में आये हुए सभी अतिथियों व पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल प्रसाद ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर को शक्रिय होने की वजह से होली का त्यौहार सोशल डिस्टेंसिन व मास्क का प्रयोग करते हुए मनाए, साथ ही यह भाईचारे का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करें। होली के दिन दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। मौके गुड्डू गुप्ता, दिलीप कुमार, विद्या नंद सिंह, शिवपूजन बारी,विष्णु कुमार,तनु सिंह,विकास कुमार,अमरजीत कुमार, सोनू शर्मा, राजू लाल, शंकर कुशवाहा, जय प्रकाश, विकास, श्री राम लाल,चंदकेतु,राजू शर्मा, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed