Nepal: 100 रुपये के नोट पर भारतीय क्षेत्रों वाला नक्शा छापेगा नेपाल, प्रचंड सरकार की कैबिटेन बैठक में लिया गया फैसला…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- नेपाल ने अपने 100 रुपये के नए नोट पर भारतीय क्षेत्र-लिपुलेख ¨लपियाधुरा और कालापानी को शामिल कर बनाया नेपाली मानचित्र छापेगा। उत्तराखंड के इस हिस्से को नेपाल भारत द्वारा कृत्रिम रूप से विस्तारित क्षेत्र बताता है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 100 रुपये के नए नोट पर नेपाल का नया नक्शा छापने का निर्णय लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

नेपाल ने अपने 100 रुपये के नए नोट पर भारतीय क्षेत्र-लिपुलेख, ¨लपियाधुरा और कालापानी को शामिल कर बनाया नेपाली मानचित्र छापेगा। उत्तराखंड के इस हिस्से को नेपाल भारत द्वारा कृत्रिम रूप से विस्तारित क्षेत्र बताता है।

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 100 रुपये के नए नोट पर नेपाल का नया नक्शा छापने का निर्णय लिया गया है। इसी नए नक्शे में तीन भारतीय क्षेत्रों को नेपाल में शामिल दिखाया गया है। यह जानकारी सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने दी है।

Advertisements

नेपाल के संविधान में भी संशोधन किया गया

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने नोट की पृष्ठभूमि पर छपे नेपाल के पुराने नक्शे के स्थान पर नया नक्शा दर्शाए जाने का निर्णय 25 अप्रैल और दो मई को हुई बैठकों में लिया। इससे पहले 18 जून, 2020 को नेपाल ने अपने राजनीतिक मानचित्र में लिपुलेख, कालापानी और ¨लपियाधुरा को शामिल कर लिया था। इसके लिए नेपाल के संविधान में भी संशोधन किया गया था।

भारत ने नेपाल के इस कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे नेपाल का एकतरफा विस्तारवादी कदम करार दिया था। चीन और नेपाल के नजदीक के ये क्षेत्र हमेशा से भारत का हिस्सा हैं। भारत ने सीमा क्षेत्र में आधारभूत ढांचा विकसित करने के अभियान के तहत जब इस क्षेत्र में सड़क का निर्माण कराया तभी नेपाल की चीन समर्थक केपी शर्मा ओली सरकार ने आपत्ति जताते हुए उसे नेपाली भूमि बताना शुरू कर दिया था।

See also  Petrol Diesel Price: आज बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में हुआ महंगा, जानें भाव...

मामले को राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ने के ओली सरकार के बयानों का नेपाल का विपक्ष भी विरोध नहीं कर सका और संसद की स्वीकृति लेकर तीनों क्षेत्रों को सरकार ने नेपाल के राजनीतिक मानचित्र में शामिल करा दिया। विदित हो कि भारत और नेपाल पांच राज्यों से लगने वाली 1,850 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा साझा करते हैं

Thanks for your Feedback!

You may have missed