कक्षा 6 में नामांकन के लिए 30 अप्रैल को होगी नवोदय विद्यालय की परीक्षा

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- कक्षा 6 में नामांकन के लिए नवोदय चयन परीक्षा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगी.वही बरसोल जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला में आयोजित होगी. बरसोल जानवी स्कूल के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 30 अप्रैल शनिवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी प्राचार्य ने कहा कि 80 सीटों पर नामांकन के लिए जिले के सभी प्रखंडों से 5078 अभ्यर्थी चयन परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो घंटों की होगी और उसमें 100 अंकों के लिए 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 40 अंक मेंटल एबिलिटी 20 अंक का गणित और 20 अंक का भाषा ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे. चयनित सफल अभ्यर्थियों में 75% ग्रामीण और 25% शहरी क्षेत्रों के होंगे जबकि नियमानुसार 33% स्थान छात्राओं के लिए सुरक्षित होगा. साथ ही भारत सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों को आरक्षण दे होगा. विदित हो कि जिले में सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 5 में पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं कक्षा 6 में नामांकन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में बैठते हैं.

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed