राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया गया शुभारंभ

Advertisements
Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- तीन मार्च से दस मार्च तक चलने वाली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस नगर पंचायत के प्रांगण में कृमि मुक्ति टिकिया (अल्बेडाजोल) खिलाकर शुभारंभ किया गया है! प्रभारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 79 प्राथमिक विद्यालय, 45 मध्य विद्यालय, 18 उच्चविद्यालय तथा 149 आंगनबाड़ी केंद्रों को सम्मिलित कर सभी शिक्षक गण आंगनवाड़ी कर्मचारी आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कर्मी एवं एनम तथा आर बी एस के चिकित्सकों को भी लगाया गया है! इस अभियान में 1 वर्ष से लेकर 19 वर्षों तक के सभी युवा युवतियों को तथा सभी बच्चे बच्चियों को एवं ऐसे लड़के लड़कियों को जो विद्यालय नहीं जाते हैं उन्हें भी कृमि की दवा दिलाई जाएगी! कृमि की दवा खाने से रक्त अल्पता एनीमिया नहीं होगी तथा लड़के लड़कियों में खून की कमी नहीं होगी! इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने आम जनों से अपील की है कि अपने बच्चों को इस अभियान में कृमि की दवा खिला कर अपने शरीर को क्रीमी मुक्त बनाये ! इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वा0प्रा0 इरफान खान, बीसी अजय कुमार, बी आर सी के संतोष कुमार सिंह (शिक्षक) एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक गाण, आशा कर्मी एवं आंगनबाड़ी कर्मी उपस्थित थे!

Advertisements
Advertisements

You may have missed