नासरीगंज अंचलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ हटवाया अतिक्रमण

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- नासरीगंज अंचल क्षेत्र के मंगरांव गांव में उक्त गांव का ही निवासी साहेब दयाल महतो सरकारी जमीन में अपना मकान बनवा रहे थे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के कुछ लोगों के द्वारा इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से दी । जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय ने मामले से संबंधित इस मामले को सत्यापन करने के लिए अंचल अमीन को उक्त स्थल पर जमीन को मापने के लिए भेजा । मामले की जांच पड़ताल करते हुए अंचल अमीन के द्वारा जमीन को मापकर अंचलाधिकारी को जांच के उपरांत रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन में आवास को बनाया जा रहा है । सत्यापन होने के उपरांत मामला सही पाए जाने के तुरंत बाद त्वरित संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल पर पहुंच अतिक्रमण को हटवाया । मौके पर अंचलाधिकारी सहित स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed