नप ने किसानों को दिया जीवनोदक जैविक खाद , नप अधिकारियों द्वारा सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– नगर परिषद बिक्रमगंज के द्वारा कचरा प्रसंस्करण स्थल पर कंपोस्ट पीट में गीले कचरे से निर्मित जीवनोदक जैविक खाद का नगर परिषद के कर्मियों द्वारा तैयार किया गया । जिसके उपरांत नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले किसानों को जीवनोदक जैविक खादों का वितरण अधिकारियों द्वारा किया गया । इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के सिटी मैनेजर आफताब आलम ने बताया कि नप के सभापति रब नवाज राजू एवं कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा संयुक्त रुप से नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले 20 किसानों को जीवनोदक जैविक खादों का वितरण किया गया । साथ ही साथ नगर परिषद के सभापति रब नवाज राजू एवं कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा नगर परिषद के सफाई कर्मियों के किए हुए अच्छे कार्यों को देखते हुए 07 महिला एवं 07 पुरुषों को सम्मानित किया गया । साथ ही साथ नगर परिषद के सभागार भवन में सभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर आफताब आलम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed