नगर पंचायत के पदाधिकारियों व कर्मियों ने एक दूसरे को दी होली की बधाई

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- रंगो के त्यौहार होली की छुट्टियों से एक दिन पहले शनिवार को नगर पंचायत कोआथ के सभागार में अधिकारियों ,कर्मियों एवं प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार एवं मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने उपस्थित कर्मियों एवं प्रतिनिधियों को अबीर गुलाल लगाने के साथ ही मिठाई व मेवा खिला कर दिया सभी को शुभकामनाएं दी। इओ ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर को शक्रिय होने की वजह से होली का त्यौहार सोशल डिस्टेंसिन व मास्क का प्रयोग करते हुये मनाए, साथ ही यह भाईचारे का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करें। मौके पर उप मुख्य पार्षद अमित चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी, पार्षद निगम चौधरी, मनोज यादव, कपिल पासवान, रितेश केशरी, कर्मी, दिलीप,सिंह, रामजी चौधरी, जेई रवि कुमार, चंदन कुमार, रविंद्र कुमार, विशेश्वर, प्रमोद, विकास कुमार, सुनील चौधरी, बीरू चौधरी लालू राम,निर्मल उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed