मुखिया गणेश मुंडा ने नारियल फोड़ कर किया 250 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास

Advertisements

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल के सांड्रा पंचायत के आडंग गांव के वार्ड संख्या 6 में 14 वें वित्त आयोग से सोमवार को 250 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास पंचायत के मुखिया गणेश मुंडा ने नारियल फोड़ कर किया. मौके पर मुखिया श्री मुंडा ने कहा पंचायत के सर्वांगीण विकास करना ही मुख्य उद्देश्य है. मालूम हो कि इस गांव में सड़क नहीं रहने से स्थानीय ग्रामीण वर्षों से कीचड़मय सड़कों से आवागमन करने को विवश थे. सड़क का शिलान्यास करने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया. मौके पर वार्ड सदस्य मति सरोजनी नामता,अमित माइटी,साधन माइटी,रतन माइटी,दिनेश माइटी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
Advertisements

Advertisements

