भाजपा के युवा नेता के निधन से बिक्रमगंज में शोक की लहर

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज / रोहतास  ( राजू रंजन दुबे )  :- भाजपा के युवा नेता सह एंगल ब्रोकिंग के संचालक रविरंजन उर्फ पप्पु यादव का निधन सोमवार की रात इलाज के दौरान पटना में हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते हीं बिक्रमगंज में खासकर युवावर्ग में शोक की लहर दौड़ गई। खबर सुनते ही सभी स्तब्ध रह गये। किसी को अपने कानों पर भरोसा ही नहीं रहा। काराकाट के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह ने पप्पु यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पप्पु यादव के निधन से हम एक तेज तरार उभरता हुआ नेता खो दिये है। इस क्षति की पूर्ति भविष्य में करना संभव नहीं दिख रहा है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व जिला पार्षद गुप्तेश्वर मिश्र, अधिवक्ता रविरंजन उर्फ मुन्ना यादव, डॉ फुलेद्र सिंह, सोनु यादव, रबिंद्र यादव, अमित कुमार, बसंत पटेल, चंदन यादव, राकेश रंजन, अजय गांधी, राहुल यादव, सुधांशु रवि, आदिल खां, संतोष कुमार, श्रीकांत कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, अधिवक्ता जगलाल सिंह, पत्रकार रविरंजन, करन सिंह राजपुत, गुड्डू मिश्र, निशांत राणा, अरबिंद कुमार सहित कई लोग शामिल है।

Advertisements
Advertisements
See also  चाईबासा में खून का रिश्ता हुआ शर्मसार: पिता और तीन भाइयों ने मिलकर कर दी पीट– पीटकर बड़े बेटे की हत्या...

You may have missed