ग्रेजुएट कॉलेज में एनसीसी के केयर टेकर अधिकारियों का मासिक कार्यालय सम्मेलन संपन्न
जमशेदपुर:एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रांची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर के तत्वावधान में ग्रेजुएट महिला महाविद्यालय, साकची जमशेदपुर में एनसीसी के एएनओ एव ‘केयर टेकर अधिकारियों के प्रशिक्षण सह मासिक कार्यालय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मासिक सम्मेलन का नेतृत्व कर्नल विनय आहुजा (कमानाधिकारी, 37 झारखण्ड बटालियन एनसीसी) ने किया। सम्मेलन में एएनओ एव ‘केयर टेकर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण समेत एनसीसी महानिदेशालय के द्वारा ऑनलाइन इनरॉलमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण विस्तार से समझाया गया। वहीं कैडेट वेल्फेयर संस्थान नई दिल्ली के द्वारा दी जाने वाली वार्षिक छात्रवृत्ति के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। इस क्रम में वार्षिक प्रशिक्षण निर्देशिका 2024-25 जो कि एनसीसी महानिदेशालय, नई दिल्ली से निर्गत हुयी है उस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में 37 झारखण्ड एनसीसी बटालियन के अंतर्गत आने वाले 41 विद्यालय एवं महाविद्यालय के एएनओ एव केयर टेकर पदाधिकारियो से उनकी समस्याओं पर चर्चा एवं समाधान की संभावनाओं पर चर्चा हुई।एएनओ एवं केयर टेकर पदाधिकारियों के सम्मेलन के समापन समारोह में कर्नल विनय आहूजा, कमानाधिकारी के द्वारा दि ग्रैजुएट महिला महाविद्यालय के प्राचार्या एवं उनके स्टाफ को अपने एवं पूरे बटालियन के तरफ से शुभकामना प्रदान की। इस सम्मेलन में 35 एएनओ एव केयर टेकर पदाधिकारी सहित एनसीसी बटालियन के 09 पी आई स्टाफ एवं 03 क्र्लक सम्मिलित हुए।