मॉडर्न कोविड -19 वैक्सिनेशन सेंटर का उद्घाटन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास)। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर प्रखंड काराकाट में बीआरसी प्रशिक्षण भवन गोड़ारी में नाईन टु नाईन सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक वैक्सीनेशन लाभार्थियों को दिया जायेगा । जिस सेंटर का उद्घाटन डीआईओ डॉ आर केपी साहू , प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । जिसमें प्रतिदिन प्रथम डोज एवं सेकंड डोज वैक्सीन दिया जाएगा ।
इसमें केयर इंडिया के द्वारा सभी विधि व्यवस्था में भरपूर सहयोग रहा । जिसमें संकल्प लेते हुए नारा के द्वारा कहा गया कि एक अधुरा, दो से पुरा ,
टीका लेकर करे त्योहार , टीका लेने से कतराइए नहीं , टीका लेने के बाद इतराइए नहीं , टीकाकरण कराएं, कोरोना को दूर भगाएं । मौके पर उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलावती कुमारी , डॉ विनोद कुमार(केयर इंडिया), मो.तौसीफ़ आलम,धनंजय दूबे,प्रशांत कुमार सिंह(केयर इंडिया),प्रमित कुमार सिंह(युनीसेफ),बीसीएम अनिश नारायण, शिक्षक अनिल कुमार पासवान एवं आंगनबाड़ी सेविका रानी कुमारी, प्रतिमा, उर्मिला, आशा,तवसूम खातून के द्वारा रंगोली बनाया गया । साथ ही डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी, राम किंकर सिंह(डाटा आपरेटर),एएनएम किरण बाला , महिला पर्वेक्षिका मोनी कुमारी, रूकसाना खातून सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed