नोखा थाना क्षेत्र के आसपास हो रही है मोबाइल चोरी और पर्स चोरी की घटना, प्रशासन मौन

Advertisements

Advertisements

नोखा/रोहतास (अभय मिश्रा):–नोखा थाना क्षेत्र के आसपास पर्व त्यौहार में चोरी की घटना आम हो गई है। मोबाइल और पर्स की चोरी की घटना का अंजाम देते हुए चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि प्रशासन के ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चोरी और छिनतई की घटना के बावजूद अगर कोई शिकायत का मामला लेकर जाता है तो नोखा थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा कहा जाता है कि हम इसी कार्य के लिए नहीं बैठे हुए हैं और भी कार्य है हमारे लिए।
Advertisements

Advertisements

प्रशासन इस तरह के मामले को हल्के में निपटा देती है और एफआईआर भी नही लेती है। यह रवैया अगर जारी रहा तो वो दिन दूर नही जब लोग प्रशासन के ऊपर भी विश्वास करना छोड़ देंगे।