जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में मोबाइल आई स्क्रीनिंग की शुरुआत, ग्रामीण इलाकों में आंखों के मरीजों की पहचान कर होगा इलाज
जमशेदपुर: जमशेदपुर आई हॉस्पिटल नये वर्ष मे ग्रामीण इलाकों के मरीजों के लिए नई सौगात लेकर आई है. जमशेदपुर आई हॉस्पिटल से सोमवार को मोबाइल आई स्क्रीनिंग वैन की शुरुवात की गई. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन के अध्यक्ष रूचि नरेन्द्रन, उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी समेत रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के सदस्य एवं अस्पताल के चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मोबाइल वैन का उद्घाटन किया. रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ने अपने सामाजिक दायित्वओं का निर्वाहन करते हुए इसे अस्पताल को प्रदान किया है. टाटा स्टील फाउंडेसन के द्वारा इसे संचालित किया जायेगा और तमाम मरीजों का इलाज जमशेदपुर आई अस्पताल मे ही होगा. यह मोबाइल आई स्क्रीनिंग वैन ग्रामीण इलाकों मे पहूंचकर जरूरतमंद लोगों का स्क्रीनिंग करेगा जिसके बाद चयनित मरीजों का इलाज जमशेदपुर आई अस्पताल मे होगा. इसके उद्घाटन समारोह से पूर्व अस्पताल परिसर मे नये वर्ष के स्वागत मे केक कटिंग किया गया, जिसके बाद फीता काटकर मोबाइल वैन की शुरुआत की गई.