बिक्रमगंज में बीपीएससी के सफल छात्र को विधायक ने किया सम्मानित,रोहतास जिले का नाम रौशन करने पर गौरान्वित है लोग

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- बिहार लोक सेवा आयोग 64 वीं की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में बिक्रमगंज का लखन कुमार ने पूरे बिहार में 61 वा रैंक पर सफलता हासिल कर बिक्रमगंज ही नही पूरे रोहतास जिले का नाम रौशन किया है। बिक्रमगंज शहर का चर्चित दवा व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता का पुत्र लखन कुमार बिहार में 61वां रैंक लाकर अवर निबंधन पदाधिकारी बना। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम आने के बाद बिक्रमगंज के चर्चित दवा व्यवसायी न्यू शिवम मेडिकल के संचालक मोहन प्रसाद के घर बधाइयां देने वालो का तांता लगा हुआ है। जिसको लेकर सासाराम राजद विधायक राजेश गुप्ता व काराकाट माले विधायक अरुण कुमार ने उनके आवास पहुंच जंहा लखन कुमार के परिजनों के द्वारा विधायक को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया। वही सासाराम के राजद विधायक राजेश गुप्ता व काराकाट के माले विधायक ने बीपीएससी सफल छात्र को काराकाट विधायक अरुण कुमार ने फूल, माला सहित गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपनी जीवन की शिक्षा की दीक्षा की बाते बताते हुए लखन कुमार ने बताया कि होनहार कर्मनिष्ठ छात्र को जीवन में अवश्य सफलता मिलती है। यदि वह अपनी एक मंजिल का लक्ष्य तैयार कर ले तब। इसके लिए उन्हें अपने पठन पाठन के लिए एक समय निर्धारित करनी अतिआवश्यक होती है। इस मौके संयोजक अनिल कुमार, रौनियार समाज के जिलाध्यक्ष रामा शंकर गुप्ता, महासचिव संजय रौनियार, दीनानाथ, विनोद गुप्ता, स्वागतकर्ता के रूप में श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता (मुखिया जी), कमल प्रसाद गुप्ता, श्री लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, मंटू जी, बिसेन प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, मोहन प्रसाद गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, जिला पार्षद मनोज कुमार यादव के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed