बीपीएससी में सफल धीरज व दारोगा बनी पम्मी को विधायक ने किया सम्मानित,नोनहर में दारोगा बनी पम्मी को सम्मानित करते विधायक व अन्य

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- बीपीएससी परीक्षा में सफलता पाकर अंचलाधिकारी बने धीरज कुमार और दारोगा बनी पम्मी कुमारी को उन लोगों के आवास पर जाकर काराकाट विधायक अरूण सिंह ने सम्मानित किया । विधायक जमोढ़ी पंचायत के सिलौटा में डा. जयप्रकाश सिंह के घर पहुंच उनके पुत्र धीरज कुमार को सम्मानित किए । धीरज बीपीएससी में 288 रैंक लाकर अंचलाधिकारी के लिए चयनित हुआ है। वहीं नोनहर में अरूण चौधरी के घर जाकर उनकी पुत्री पम्मी कुमारी को सम्मानित किए। पम्मी दारोगा के लिए चयनित हुई है। इस दौरान विधायक ने कहा कि परिश्रम करने वालों को सफलता पांव चुमती है। पम्मी कुमारी गांव में शिक्षा ग्रहण कर पहली बार में सफलता पाकर गांव के युवक व युवतियों के लिए प्रेरणा बनी है। उसने साबित कर दिया कि यदि मन में लगन हो और संकल्प के साथ परिश्रम करें तो कहीं भी रह कर सफलता पा सकते है। इस मौके पर सिलौटा में जिला पार्षद मनोज कुमार, डा. अरूण कुमार, अवकाश प्राप्त बीडीओ हिरालाल सिंह, शिक्षक चंद्रभान सिंह, चंदेश्वर भारती, उपेन्द्र सिंह जबकि नोनहर में पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
See also  मातृभाषा को राेजगार से जोड़ने की आवश्यक्ता : प्राचार्य डॉ अमर सिंह

You may have missed