नाबालिग को घर बुलाया, उसके बाद मांग में सिंदूर डाल कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार…



लोक आलोक डेस्क/आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना के आरोपी 22 वर्षीय आलोक कुमार नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बीती रात मार्ग संख्या 7 का रहनेवाला आलोक कुमार एक नाबालिग छात्रा को झांसा देकर अपने घर बुलाया। उसके बाद उसके मांग में सिंदुर डाल दिया। फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इधर नाबालिग के परिजनों ने लहुलुहान अवस्था में मामले की सूचना आरआइटी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आलोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार नाबालिग को झांसा देकर आरोपी ने बुलाया और पहले उसके मांग में सिंदुर भी डाल दिया। इसके बाद शराब पिलाकर उसके साथ अवैध संबंध स्थापित कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में प्राथमिकी अंकित करते हुए उसे चालान कर दिया। जबकि नाबालिग का मेडिकल कराकर बयान कलमबंद कर लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी था।

