Advertisements
Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):-संझौली प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सर्फराजुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में शाखा प्रबंधकों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में किसानों को केसीसी तथा अन्य कई बैंक से संबंधित योजनााओं पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित शाखा प्रबंधकों ने बताया कि , केसीस अभी नहीं हो रही है। लेकिन , उक्त योजना के तहत मवेशी पालकों के लिए अपनी जमीन या किराया के जमीन पर मवेशी पालन करने के लिए ऋण दी जा रही है। इसके लिए आवेदन के बाद सर्वेक्षण किया जाएगा , उसके बाद ऋण उपलब्ध कराई जाएगी। स्वरोजगार के तहत पशुपालन कर स्व रोजगार करने के लिए यह ऋण दिया जाएगा। बैठक में जिला प्रबंधक विभाकर झा , पीएनबी शाखा प्रबंधक अमर कुमार , दक्षिण बिहार बैंक शाखा प्रबंधक सहित सभी बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार:“सर... सर... प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता...

You may have missed

WhatsApp us