रोहतास पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक आयोजित         

Advertisements

बिक्रमगंज । रोहतास पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक शहर के आरा रोड स्थित साईं उत्सव भवन में किया गया ।  बैठक में उपस्थित फ्यूल सर्विस सेंटर के संचालकों ने सरकार के नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार और कंपनी के गलत नीतियों के कारण पंप संचालक बदनाम हो रहे है । सबसे अधिक कर की उगाही कर पेट्रोल पंप संचालक देते है लेकिन उनकी सुरक्षा की सरकार कोई व्यवस्था नहीं करती है । जिसके कारण आये दिनों पेट्रोल पंप की लूट और संचालकोंं की हत्याएं हो रही है। पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि के बाद भी कमीशन नहीं बढ़ने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त की । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह एवं संचालन संजय कुमार बाला ने किया । मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विजेंद्र कुमार, जिला महासचिव मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उदय शंकर पांडेय, उप सचिव शशि शेखर सिंह, पंप संचालक कमलेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, अजय कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed