Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों ने बुद्धिजीवी लोगों के साथ कोचस थाने परिसर मे बैठक किया । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार के देखरेख में की गई। प्रमोद कुमार ने कहा कि पूजा कमेटी के सदस्य सुरक्षा को लेकर दुर्गा पंडाल मे हर हाल मे सीसीटीवी कैमरे लगवाना को कहा। वहीं जिला से थाने में पहुंचे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि सरकार के दिए गाइडलाइन के अनुपालन करते हुए शांति माहौल बनाए रखने की बात कहीं। इसके साथ सभी दुर्गा पंडाल के भूलेटियर को हर समय की सूचना थाने को देने की भी बात कही। उन्होंने कहा विसर्जन के दौरान कोई डीजे या जुलूस पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। वहीं थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि इस पूजा के माहौल मे जो भी अशांति फैलाने का काम करेगा उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ,नगर ई ओ प्रियंका गुप्ता ,थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र, बिजली विभाग जेई के साथ अन्य बुद्धिजीवी ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार:“सर... सर... प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता...

You may have missed