कदमा में स्वास्थ्यमंत्री के कार्यालय के बगल में चल रहा था मटका, छापा…
जमशेदपुर : राज्य के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना के कदमा स्थित कार्यालय के ठीक बगल में एक ट्रांसफारमर के पीछे मटका चल रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने मटका अड्डे पर छापेमारी की और एक दबोच लिया. इस बीच वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल से रसीद, मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है. घटनास्थल से संचालक फरार होने में सफल रहा.
छापेमारी के दौरान कदमा पुलिस ने मटका खेलानेवाले बुकी को गिरफ्तार कर लिया है. बुकी का नाम सागर है. जबकि मटका अड्डे का संचालक गुरदू सोना पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. कदमा के मंत्री के कार्यालय के ठीक बगल में ही एक बिजली ट्रांसफारमर है. उसके ठीक पीछे से मटका चलता है. इसे आकाश, बड़कू और बबई की देख-रेख में चलाने का काम किया जाता है. आकाश और बबई का नाम पहले भी आया था. इसके बाद दोनों ने जमानत ले ली थी.