दावथ व कोआथ में मास्क व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दावथ व नगर पंचायत कोआथ में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार को मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया।बताते चलें कि बिहार प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर चल पड़ा है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है।सरकार के द्वारा प्राप्त गाइड लाईन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाना जरूरी अभियान के तहत शनिवार को दावथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर मास्क व वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।दावथ प्रखंड मुख्यालय के गेट के पास एनएच 120 पर मास्क जाँच अभियान चलाकर सीईओ अजीत कुमार ने आज बाइक चालकों से 400 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया है, जबकि थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह एसआई अजहर खान ने थाना क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 1850 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया है।जबकि नगर पंचायत कोआथ में मास्क अभियान चलाकर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने 10 लोगों से 500 जुर्माने के रूप में वसूल किया है,इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान अब अनवरत जारी रहेगा,साथ ही सभी लोगों को कोरोना कि दूसरी लहर को देखते हुए मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन ,कोविड का टीका के लिए जागरूकता अभियान भी साथ साथ में चलाया जाएगा।

Advertisements

You may have missed