मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर का 7 दिनों का समर कैंप का हुआ समापन, बच्चे हुए लाभान्वित

0
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर में झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट ट्यूब बारीडी में चलाया गया 7 दिन का समर कैंप का समापन आज हुआ। यह समर कैंप के मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास के द्वारा यह कैंप चलाया गया। जिसमें ब्लैक बेल्ट होल्डर अमन कुमार, मेहंदी हेंब्रम, आकाश कुमार, श्रीकांत और सीनियर में शिवानी राय, निकिता, हर्षिता, माधवन, प्रणय,पीयूष थे। इस कैंप में 50 बच्चों ने भाग लिया। इस कैंप में चीफ गेस्ट के रुप में मिस्टर कुणाल सारंगी बीजेपी सपोर्ट पर्सन चीफ गेस्ट, मुख्य अतिथि आकांक्षा कुमारी टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन एचआर, ममता आशीष गोदे कल्याणी इंचार्ज, पी सरवन कुमार कल्याणी अकाउंटेंट, मिस्टर दिनेश कुमार जेएमटीसी चेयरमैन एक्स प्रेसिडेंट बीजेपी जमशेदपुर, मिस्टर अमरजीत सिंह राजा एक्स यूथ प्रेसिडेंट बीजेपी जेएमटीसी वाइस प्रेसिडेंट शामिल हुए इन सभी चीफ गेस्ट के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया इस समर कैंप में बहुत सारे एक्टिविटीज कराए गए जैसे डांस, योगा, ड्राइंग और लड़कियों ,महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस सिखाया गया और इसी समापन समारोह में कल्याणी वेलफेयर में झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा रोजाना क्लासेस कराने का उद्घाटन हुआ यह क्लास सप्ताह में 3 दिन गुरुवार, शनिवार और रविवार को कराया जाएगा यहां ट्रेनर के रूप में शिवानी राय और मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद और महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास की देखरेख में कराया जाएगा

Advertisements
See also  सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया गया जागरूक

Thanks for your Feedback!

You may have missed