मानगो में घर में घुसकर चोरी करने वाला गैस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- मानगो के एक घर में घुसकर गैंस सिलेंडर और मोबाइल की चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चोरी की घटना विरेन टुडू के घर में घटी थी. 18 मई की रात को वे घर में सोय हुए थे. इस बीच ही रात के करीब 1.30 बजे उनके घर से गैस सिलेंडर और एक मोबाइल की चोरी हो गयी. घटना के बाद उन्होंने अज्ञात के खिलाफ चोरी का एक मामला दर्ज कराया था. जांच के क्रम में पुलिस ने मानगो गुरुद्वारा रोड के रहने वाले किरायेदार बादल कुमार के घर में छापेमारी की और उसे गैस सिलेंडर और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आज उसका मेडिकल कराने के बाद जेल भी भेज दिया है.
Advertisements

Advertisements

