मानगो में ठेला लेकर आया और बंद घर का ताला तोड़कर ले उड़े सामान, एक धराया

Advertisements

जमशेदपुर:-  मानगो थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में चोरों ने घर की रेकी करने के बाद एक ठेलागाड़ी लेकर पहुंचे और बंद मकान का ताला तोड़कर उसके भीतर के सामानों को ठेला परप लादकर लेकर फरार हो गये. घटना में बस्ती के लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया है. घटना की जानकारी बस्ती के लोगों ने सबसे पहले भाजपा नेता विकास सिंह को दी थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.

Advertisements

अनिल सिंह के घर का तोड़ा ताला

बस्ती में रहने वाले अनिल सिंह के गांव दरभंगा में एक रिश्तेदार की शादी में 10 दिनों से गये हुए हैं. उन्हीं के घर का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी से सामानों को निकाल लिया. साथ ही पलंग को भी खोलकर ठेलागाड़ी पर लादकर लेकर फरार हो गये. इस बीच चोर उनकी बाइक से बैट्री को निकालकर दूसरी बाइक से लेकर जा रहे थे, तभी बस्ती के लोगों की नजर उनपर पड़ गयी. आशंका होने पर रोका कि बंद घर से क्या लेकर जा रहा है. इस बीच बाइक चालक तो बाइक लेकर फरा हो गया, लेकिन पीछे बैठा चोर को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया.

See also  आदित्यपुर : कुम्भकार समिति गम्हरिया ने अखान जात्रा पर घोड़ा बाबा मंदिर में मनाया वार्षिकोत्सव, पूजा अर्चना करने दूर दूर से आए लोग

You may have missed