Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-प्रखंड मुख्यालय पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने एक दिवसीय धरना दिया।धरना को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार तीनो कृषि कानूनो को वापस ले व एमएसपी गारंटी का कानून बनाए।सुबे की सरकार ने 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था।जिसे पुरा करे,भूमिहिनो को आवास हेतु जमीन उपलव्ध कराने,नल जल योजना को पूर्ण कर सभी घरों को जलापूर्ति शुरु करने आदि की मांग किया।वहीं डिजल,पेट्रोल व रसोई गैस के दाम मे बेतहासा बृद्धि को लेकर केंद्र की सरकार पर जम कर भड़ास निकाला।भाकपा माले नेताओं ने पेट्रोलियम की किमत घटाने की मांग सरकार से किया।धरना को अक्षयलाल पासवान,तिलक राम,मुखिया धनजी राम, केदार राम,डा. अरबिंद कुमार,रामलाल राम,जगदीश राम,मुना राम,ओम प्रकाश पासवान,दिनानाथ राम आदि ने सम्बोधित किया।

Advertisements

You may have missed