बिक्रमगंज नगर परिषद को स्मार्ट सिटी बनाना पहली प्राथमिकता : विकास

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):  नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व उपसभापति सह भावी सभापति प्रत्याशी विकास कुमार उर्फ सरसठ सिंह ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज नगर परिषद को स्मार्ट सिटी बनाने के सपनों को साकार करूंगा । उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पार्क, बच्चें के लिए मनोरंजन की व्यवस्था, जर्जर हो चुकी पथों का निर्माण, शहर को जाम से मुक्ति तथा महिलाओं व पुरूषों के लिए शौचालय का निर्माण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने नगर के हर वर्ग व समुदाय के लोगों से दिल खोलकर सहयोग करने की अपील की , कहा कि नगरवासियों के विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा । वर्तमान में शहर की जो हालात है, उससे हर नागरिक परेशान है । जिसको लेकर मैं नगरपरिषद की हर समस्याओं को हमेशा के लिए दूर कर दूंगा ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed