झारखंड में बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रक से जा टकराई बेकाबू कार; चार लोगों की दर्दनाक मौत, पिछले ढाई महीनो में सड़क हादसे में आदित्यपुर 2 के दस युवकों की गई जान…

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला :- सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना के कांदेरबेरा चौक के पास टाटा-रांची हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर झकझोर दिया है। इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। घटना सोमवार शाम की है। हादसा सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना के कांदरबेड़ा के पास हुआ। जिसमें अनियंत्रित कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर पूरे आदित्यपुर कालोनी में हाहाकार मच गया।

बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना के कांदरबेड़ा में सोमवार की शाम 4.30 बजे अनियंत्रित कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में आदित्यपुर के चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद जेसीबी से कार को सीधा करके स्थानीय लोगों द्वारा गैस कटर से कार के दरवाजा को कई भागों में काटकर चारों युवकों का शव निकाल एमजीएम भेजा गया।

मृतकों में आदित्यपुर थाना के बाबाकुटी आश्रम निवासी अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल (23), आदित्यपुर कालोनी मार्ग संख्या 21 निवासी नवनीत राज उर्फ यस (22), आदित्यपुर मार्ग संख्या 22 निवासी संस्कार मिश्रा (23), मार्ग संख्या 17 निवासी सूरज कुमार (21) का नाम शामिल हैं।

साल 2024 में ही 1 जनवरी को भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें आदित्यपुर 2 के 6 युवकों की मौत हो गई थी।  ढाई महीनो के बीच सड़क दुर्घटना में अब तक कुल 10 लोगो की जान जा चुकी है। लोक आलोक न्यूज सड़क सुरक्षा को लेकर आप सबसे अपील करता है कि वाहन चलाते समय सावधानी जरूर बरतें।

Advertisements
Advertisements


इस मामले में अधिवक्ता संघ के ओम प्रकाश ने कहा कि पिछले ढाई महीने के अंतराल में आदित्यपुर 2 के कार दुर्घटना में दस नवयुवकों की दर्दनाक मौत से पूरा समाज संवेदना में डूबा हुआ है। समूचे समाज एवम हर नवयुवक को कारण ढूंढकर सचेत होना होगा।
  प्रशासन एवम बुद्धिजीवियों द्वारा बार बार स्पीड लिमिट में दोपहिया चारपहिया वाहनों को चलाने एवम नशा मुक्त रहने की अपील को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना ही एक मात्र सुरक्षात्मक है। कृपया इसे दैनिक जीवन में शामिल करें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed