माँ अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब ने काली पूजा के लिए किया भूमि पूजन…
Advertisements
जमशेदपुर / आदित्यपुर :- माँ अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब, काली पूजा समिति के द्वारा भूमि पूजन किया गया. इस बार समिति के द्वारा भक्तो के लिए पहाड़ के ऊपर भव्य स्वर्ण मन्दिर जैसे रूप रेखा मे पंडाल का निर्माण होगा, जो पुरे शहर में आकर्षण का केंद्र बनेगा. भूमि पूजन समिति के अध्यक्ष श्री सानु सिंह एवम चेयरमैन अंकित के द्वारा किया गया.कार्यक्रम में समिति के संरक्षक डॉ जे एन दास, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह , उघमि ज्ञान जायसवाल , उघमि वीर सिंह , संतोष सिंह एवम अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
Advertisements