LPG Price increased : उज्ज्वला योजना और आम उपभोक्ताओं को लगेगा महंगाई का झटका, सिलेंडर अब 50 रुपये महंगा…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/ बिजनेस:केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। 8 अप्रैल से यह नई दरें लागू होंगी। एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसका असर उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों पर पड़ेगा।

Advertisements
Advertisements

अब तक पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला गैस सिलेंडर 500 रुपये का था, जो अब 550 रुपये में मिलेगा। वहीं, अन्य उपभोक्ताओं को मिलने वाला एलपीजी सिलेंडर अब 803 रुपये की जगह 853 रुपये में मिलेगा।

यह जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। उन्होंने कहा कि यह फैसला तेल विपणन कंपनियों को हुए 43,000 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई के मद्देनजर लिया गया है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बढ़ोतरी की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी।

इससे पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का निर्णय लिया था, हालांकि उसका बोझ सीधे उपभोक्ताओं पर न डालने की बात कही गई है।

See also  आदित्यपुर : विवादित चहारदीवारी का मामला सुलझा, सीओ ने मापी कराकर एक फीट पीछे से दिया चहारदीवारी देने का आदेश

Thanks for your Feedback!

You may have missed