जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में भगवान बालाजी का कल्याण महोत्सवम संपन्न , मंदिर परिसर “ॐ श्री वेंकटेशाय नमः” “गोविंदा- गोविंदा” मंत्रो एवं जयघोष से गुंजायमान हुआ,भक्तो ने प्रसन्नता व्यक्त की

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के 100 साल से भी पुराने मंदिर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर,बिस्टुपुर में आज वेंकटेश्वर(बालाजी) भगवान का कल्याणम (विवाह) किया गया, जिसमे बालाजी भगवान को तिरुपति तिरुमला देवस्थानम की तरह ही पूर्ण दक्षिण भारतीय परम्परा के अनुसार भगवान अल्वेल मंगा एवं पद्मावती से पूर्ण विधि विधान से मंदिर के पंडित श्री कोंडामचारुलु , पंडित विजयन, पंडित श्रीनिवासन, पंडित संतोष, पंडित शेषाद्रि ने कल्याणम(विवाह) सम्पन्न किया.कल्याणम में सभी रस्मो के बीच पूजा अर्चना के बीच बीच मे दक्षिण भारतीय वाधयंत्र को पंडित जी के निर्देश पर बजाया जा रहा था , जिसकी ध्वनि विशेष आकर्षण उत्पन्न कर रही थी। जमशेदपुर के तमाम दक्षिण भारतीयों एवं सभी भक्तों का राम मंदिर के ब्रह्मोत्सवम एवं कल्याणम का बेसब्री से इंतजार करते है,लेकिन इस बार कोविड़ के कारण सरकार के दिशा-निर्देशों के कारण नियम के तहत ही पूजा अर्चना की गई,बिस्टुपुर राम मंदिर में कल्याणम सम्पन्न होने पर जमशेदपुर के भक्तो ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Advertisements
Advertisements
See also  एनआईटी जमशेदपुर में सुरक्षा और गोपनीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: समग्र विश्लेषण और चर्चा

You may have missed