शराब तस्कर गिरफ्तार
Advertisements
दावथ (रोहतास) चारोधाम मिश्रा:- थाना क्षेत्र के चोराटी लख से पुलिस ने एक शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर भैंसड़ा गांव बबन चौधरी बताया जाता है। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि कि गुप्त सूचना मिली कि भैंसड़ा निवासी बबन चौधरी झोला में शराब ले कर चौराटी लख पर लोगों को बेच रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्कर बबन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं झोला में रखे 11 बोतल शराब भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा पुछताछ के बाद तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Advertisements