थाना क्षेत्र से विभिन्न जगहो से हुई शराब बरामद

Advertisements

कोचस(रोहतास):- अब शराब माफियाओं का खैर नही प्रशासन पूर्ण रूप से शराब बंदी को लेकर कमरकस शराब माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कस ली है। वही गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन छापेमारी कर शराब बरामद कर रही है। कोचस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लगभग चौदह लीटर विदेशी अवैध शराब बरामद की है।थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्र ने बताया कि वार्ड संख्या 15 से तीन लीटर व लकड़ी मोड़ के समीप से ग्यारह लीटर के साथ कुल लगभग चौदह लीटर शराब बरामद किया है।पुलिस को देखते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया।जिसे चिन्हित कर पुलिस जगह जगह पर तलाशी ले कर उसके गिरफ्तारी मे जुटी हुई है।

Advertisements

You may have missed