अमलतास कॉलेज ऑफ एजुकेशन में लायंस क्वेस्ट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Advertisements

तिलौथू /रोहतास (केवल कुमार):-लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा सोनभद्र लायंस क्लब ऑफ डेहरी और अमलतास कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में लायंस क्वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत इंद्रपुरी स्थित अमलतास कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में शनिवार को हुई ।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के पश्चात सोनभद्र लायंस क्लब के अध्यक्ष केवल कुमार, कोषाध्यक्ष सांवली सिन्हा,सचिव आमिर इकबाल,सीनियर लायन रंजीत सिन्हा, मुख्य प्रशिक्षक रत्ना चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रंजीत सिन्हा ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ सोनभद्र द्वारा समाज सेवा हेतु कई कार्य किए जाते हैं। जिसमें वृक्षारोपण, कपड़ा बैंक ,सड़क सुरक्षा सप्ताह , स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर समय-समय पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम किए जा रहे हैं ।इसी कड़ी में तिलौथू के कई विद्यालयों के शिक्षकों का लॉयन्स क्वेस्ट के तहत प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षक रत्ना चौधरी ने बताया कि लॉयन्स क्वेस्ट कार्यक्रम आजकल के स्कूली छात्रों के लिए बेहद ही आवश्यक है। नैतिक शिक्षा के साथ ही जीवन जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के बीच कैसे किशोरावस्था में छात्र छात्राओं को जीवन और स्वास्थ्य के प्रति नई जानकारी दी जाए इससे संबंधित या क्वेस्ट की कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इस कार्यशाला में तिलौथू प्रखंड के अमलतास निकेतनत, सरस्वती विद्या मंदिर, विद्या निकेतन, मध्य विद्यालय पतलूका ,आयुष मेमोरियल इंद्रपुरी और शिशु संस्कार केंद्र जयनगरा के 35 शिक्षकों ने भाग लिया है। दीप प्रज्वलन के बाद विश्व शांति हेतु 1 मिनट का मौन रखा गया ।वहीं कुलगीत अमलतास कॉलेज ऑफ एजुकेशन में डीएलएड की छात्रा प्रियंका कुमारी, सुनीधी कुमारी, सुमन कुमारी ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन लायंस क्लब के उपाध्यक्ष लायन राजीव रंजन ने किया। रविवार संध्या में इस प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा। इस कार्यक्रम के दौरान रत्ना सिन्हा, सलोनी सिन्हा, दीपक कुमार चौधरी,मनीष कुमार,असलम अख्तर, अनिल कुमार कौशल, जंगलेश् चौरसिया, उमेश शुक्ला,सौरभ श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक और सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed