आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वर्कर्स कॉलेज में “संस्कृति एवं लोकतंत्र” विषयक व्याख्यान आयोजित

0
Advertisements

जमशेदपुर:- वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय के अलग-अलग विभागों द्वारा विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के उन्नतीसवें अध्याय में अंग्रेजी विभाग द्वारा “संस्कृति एवं लोकतंत्र” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के आई.क्यू.ए.सी. को-ऑड्रिनेटर सह अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका प्रो. कुमारी प्रियंका ने संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में सर्वप्रथम संस्कृति एवं लोकतंत्र को व्यवहारिकता के पटल पर नए ढंग से परिभाषित किया । उन्होंने कहा कि संस्कृति एवं लोकतंत्र का एक दूसरे से गहरा संबंध है । किसी भी देश के संस्कृति एवं उसके समाजिक संरचना की वास्तविक झलक वहां के लोकतंत्र द्वारा भली-भांति देखा जा सकता है । लोकतंत्र ही ऐसी राज पद्धति है जो मनुष्यों के मौलिक अधिकारियों को संरक्षित एवं संवर्धित करता है । साथ ही हमें हमारे मौलिक कर्तव्यों के प्रति जिम्मेवार बनाता है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला के उन्नतीसवें अध्याय का उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता प्रो. कुमारी प्रियंका का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की । साथ ही व्याख्यान माला श्रृंखला के तीसवें अध्याय की रुपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन विभागाध्यक्ष डॉ० प्रीतिबाला सिन्हा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग की प्राध्यापक डॉ. एस. मीनाक्षी ने की । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, प्रधान लिपिक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र प्रतिनिधि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed