अधिकारियों की देखरेख में की गई लेआऊट का कार्य
Advertisements
बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड मुख्यालय पंचायत गोड़ारी के ग्राम नाद के विवादित स्थल पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण का कार्य काराकाट अंचलाधिकारी रवि राज एवं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के उपस्थिति में कनीय अभियंता सोनू कुमार के द्वारा लेआउट का कार्य आरंभ करवाया गया । लेआउट का कार्य प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) मो.अशरफ अली , विकास मित्र , पंचायत गोड़ारी के मुखिया अभिभावक मुन्ना भारती और स्थानीय प्रशासन के देखरेख में कार्य को शुरू कराया गया । मौके पर सभी ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।
Advertisements